*image credit Ratan Lal

आज दिनांक 3 जून को पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के द्वारा सातवां राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2018 का आयोजन विधानसभा सभागार झारखंड रांची में किया गया जिसमें 5 राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं  महाराष्ट्र से आए हुए 28 सम्मानितों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री सीपी सिंह (नगर विकास एवं परिवहन मंत्री) श्री एन एन पांडे (राज्य निर्वाचन आयुक्त) श्री सुबोध प्रसाद, पूर्व डीआईजी, श्री रामनाथ सिंह (पूर्व डीएसपी), मोहम्मद सरफराज कुरैशी एवं शाहिद खान ने उपस्थित होकर सभी को सम्मान पत्र दिए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री सीपी सिंह ने कहा कि जब पुलिस पब्लिक रिपोर्टर ने अपने कार्य की शुरूआत 10 साल पहले की थी तो उस समय भी मैं कार्यक्रम में शामिल हुआ था तब यह एक छोटा पौधा था और आज यह एक बड़ा वृक्ष का रूप है और मेरी कामना है कि पुलिस-पब्लिक रिपोर्टर एक बड़ा वृक्ष बरगद का रूप ले और अपनी सेवा से सराहनीय कार्य करने वालों को समाज के सामने ऐसे ही लाते रहे. मेरी ओर से पुलिस पब्लिक रिपोर्टर टीम को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई और धन्यवाद.

अति विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री एन एन पांडे ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से ऐसे महानुभाव की तलाश कर एक मंच पर लाना सराहनीय है, ऐसे कार्यों से लोगों का मनोबल बढ़ता है |

-----------------------------Advertisement------------------------------------

मंच का संचालन मोहम्मद सरफराज कुरैशी एवं प्रियंका कुमारी ने की।

LED स्क्रीन पर खूबसूरत कार्यक्रम पेश विकास राजगढ़िया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसके साथ खूबसूरत फैशन शो का आयोजन किया गया जिसकी प्रस्तुति अनु कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने की। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो लोगो ने यहां खूब लुफ्त उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाहिद खान सरफराज कुरैशी विकास राजगढ़िया संदीप मिश्रा  प्रियंका कुमारी अनु कुमारी शाहिद आलम इरशाद कुरैशी इमरान प्रिंस कुमार जय प्रकाश आदि आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिन्हें सम्मानित किया गया वे इस प्रकार सम्मानितों के नाम एवं विवरणी

1. श्री अश्वनी कुमार सिन्हा, आईपीएस झारखंड। सराहनीय सेवा एवं बहादुरी के क्षेत्र से

2. श्रीमती अरुणा मिश्रा, वर्ल्ड पुलिस गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट, बॉक्सिंग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने के क्षेत्र में

3.श्री कृष्णा भारद्वाज, टीवी कलाकार (टॉलीवुड) तेनालीरामा फेम कला एवं मनोरंजन के क्षेत्र में

4. श्री रंजीत कुमार, चेयरमैन बीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस उच्च शिक्षा के क्षेत्र में

5. नाजिम रजा, वार्ड पार्षद, रांची समाजसेवा के क्षेत्र में

6. डॉक्टर संतोष कुमार पटेल, छत्तीसगढ़ समाजसेवा एवं स्वस्थ के क्षेत्र में

7. श्री नवजीत कुमार, निदेशक आईएएस मंत्रा एकेडमी, पटना, बिहार प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में

8. श्री पदम कुमार साबू, गुमला समाजसेवा के क्षेत्र में

9. श्री भूषण खालको, प्रधानाध्यापक लुथेरान उच्च विद्यालय, गुमला शिक्षा के क्षेत्र में

10. शौकत खान, गढ़वा समाजसेवा के क्षेत्र में

11.  गुलाम सरवर हाशमी, गोपालगंज बिहार ग़ज़ल और लेखनी के क्षेत्र में

12. श्रीमती डॉक्टर रजनी पटेल, छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में

13. मोहम्मद इब्राहिम मिस्बाही, गुमला समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में

14. श्री विमल कांत सिंह, लोहरदगा समाजसेवा के क्षेत्र में

15. अवनीत सिंह, रांची युवा समाजसेवा के क्षेत्र में

16. श्री सौरभ भारद्वाज, फिल्म निर्देशक एवं लेखक, झारखंड बिहार कला एवं मनोरंजन के क्षेत्र से

17. श्री स्वरूप कुमार, वरीय अधिवक्ता, गुमला समाजसेवा के क्षेत्र में

18. मोहम्मद इमरान कुरैशी, बंगाल ग़ज़ल लेखक एवं शिक्षा के क्षेत्र में

19. श्री अजय कुमार पांडे, गुमला चित्रकारी एवं कवि लेखन के क्षेत्र में

20. मुजम्मिल अंसारी, लोहरदगा समाजसेवा के क्षेत्र में

21. श्री अलेक्जेंडर मिंज समाजसेवा के क्षेत्र में

22. श्रीमती स्नेहा सिंह समाजसेवा के क्षेत्र में

23.  मोहिबुल ओहदार समाजसेवा के क्षेत्र में

24. यंग स्टार ग्रुप एंड ट्रस्ट, गढ़वा समाजसेवा के क्षेत्र में

25. श्री सुनील कच्छप, लोहरदगा समाजसेवा के क्षेत्र में

26. श्री काचा भगत, गुमला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कृषि, पर्यावरण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में

27. श्री अविनाश देव, निदेशक (संत मरियम आवासीय विद्यालय, मेदिनीनगर) शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में

28. श्री ध्यान लाल राम, छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में

29. आचार्य शिव प्रसाद आनंद, ज्योतिष सटीक भविष्यवाणी के क्षेत्र में

must read