*file image

खूंटी में सांसद कड़िया मुंडा के आवास से अगवा किये गये तीन हाउस गार्ड को आज सुबह बरामद कर लिय गये हैं | इसके अलावा एक और जवान को भी बरामद कर लिया गया है | इन्हें मुर्हू थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है | इसकी पुष्टि आई जी ने की है| तीन दिन तक इन जवानों की तलाश में पुलिस गांव और जंगलों की खाक छानती रही. आखिरकार आज सुबह पुलिस को सफलता मिल गई और तीनों को सकुशल बरामद कर लिया गया |

इन तीन दिनों में पुलिस को जवानों से संबंधित कई अफवाहें सुनने को मिली | इस आधार पर उन्होंने कई बार छापेमारी भी की. कल शाम पुलिस को अचानक सूचना मिली की खूंटी से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित एक स्कूल भवन में तीनों जवानों को रखा गया है | इस सूचना पर रांची आईजी नवीन कुमार सिंह, डीआईजी एवी होमकर करीब 200 जवानों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र के गुटियारा गांव पहुंचे | जवानों ने स्कूल को घेर लिया. तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन पुलिस के आने से पहले तीनों जवानों को कहीं और सिफ्ट कर दिया गया | जवानों के स्कूल में नहीं मिलने के बाद निराश होकर पुलिस वापस लौट आयी |

खूंटी में अगवा जवानों की रिहाई के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाती रही | आईजी नवीन कुमार और डीआईजी एवी होमकर ने छापेमारी टीम का नेतृत्व किया | खूंटी से सटे सीमावर्ती इलाकों के नाकेबंदी कर दी गई थी | ऑपरेशन में अतिरिक्त जवान भी लगाए गये थे |

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read