*Image credit IPRD, Jharkhand

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं को प्रशिक्षत कर रोजगार से जोडना सरकार कि प्राथमिकता है। राज्य के कई जिलों में इस हेतु सरकार द्वारा भर्ति कैम्प लगाए जा रहें है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर राज्य के 25 हजार युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर को सुधारना है जिससे यहाँ के युवा रोजगार से जुड़ सके। वर्मा आज अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची द्वारा आई टी आई हेहल परिक्षा भवन में आयोजित भर्ती कैम्प में उपस्थित अभियार्थियों को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अभियार्थियों, अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारियों,  कम्पनियों के साक्षात्कार कर्ता से मुलाकात की एवं भर्ती कैम्प में चल रहे नियुक्ति कार्य की जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने कहा कि अभी तक इस भर्ती कैम्प द्वारा 397 अभियार्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में नियुक्ति की जा चुकि है। आज लगभग 200 आवेदकों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में चयन होने वाला है। जिन अभियार्थियों का आज चयन नहिं हो पाया वे फिर से साक्षात्कार हेतु तैयारी कर लें जिससे आने वाली अन्य कम्पनियों में उनका चयन हो जाये। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची द्वारा 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भर्ती कैम्प लगाया गया था। 20 दिसम्बर से 3 जनवरी तक आई टी आई हेहल परीक्षा भवन में भर्ति कैम्प लगाया गया है। इस भर्ति कैम्प में सभी इच्छुक अभियार्थी अपने 2 रिज्युम को जमा कराकर भाग ले सकते है। यहाँ जे.एम.टी. प्रा. लि., सुधा मोटर्स, टाटा मोटर्स, यशस्वी ग्रुप गुजरात एवं पुणे, श्याम ऑटोमोबाइल्स, कौशल्या आई.टी.आई. रांची इत्यादि कई कम्पनियों द्वार अभियार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जा रहा है।  

इस अवसर पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के निदेशक आर. के. सिंह, आई टी आई हेहल परीक्षा भवन के प्रिंसिपल जेड. ए. राशिद एवं बड़ी संख्या में रोजगार हेतु आवेदक उपस्थित थे ।

must read