*All images by IPRD, Jharkhand

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रथ यात्रा पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा के पूजन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य और सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों के उन्नति और समृद्धि की कामना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों पर आशीर्वाद बरसायेंगे। भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं। गरीब, किसान, पिछड़े, वंचित लोगों के जीवन में खुशहाली आये इसकी कामना की। साथ ही आनेवाले वर्षों में झारखंड विकास की नयी ऊंचाईयों को प्राप्त करे भगवान जगन्नाथ से मांगा। राज्य में अमन-चैन, शांति-एकता रहे अराधना की है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

मुख्यमंत्री ने कहा कि रथ मेला भक्ति और एकता का अदभूत संगम है। यह रांची और झारखंड की संस्कृति की पहचान बन चुकी है। पूरे देश में इसे धुमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तों को परेशानी न हो, इसके चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

must read