*Image by Ratan Lal

द रांची प्रेस क्लब के पहले अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह निर्वाचित हुए है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सोरेन, सचिव पद पर शंभूनाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह, संयुक्त सचिव पद पर आनंद कुमार निर्वाचित हुए।

अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित राजेश कुमार सिंह को कुल 363 वोट मिलें, जबकि विजय पाठक 225 मत ला कर तीसरे स्थान पर और अनुपम शशांक 23 वोट लाकर अंतिम स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र सोरेन को 240वोट, चंदन मिश्र को 235 वोट,  शफीक अंसारी को 134 और विपीन कुमार को 112 वोट मिले। सचिव पद पर निर्वाचित शंभूनाथ चौधरी को सबसे अधिक 445 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे इंदुकांत दीक्षित को 82, मिथिलेश को 57 पंकज मिश्रा को 28, अरविंद कुमार गुप्ता को 56 और भूजंग भूषण को 9 वोट मिलें।  संयुक्त सचिव पद पर आनंद कुमार निर्वाचित हुए, उन्हें 224 वोट मिले, जबकि राजेश तोमर को 175, जावेद को 140 और कुबेर को 139 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप सिंह को 241, रवि सागर को 176, सत्येंद्र सिंह को 159 और शरीफ इम्ब्राहिम को 150 वोट मिले।

गौरतलब है कि   रांची प्रेस क्लब के लिए 27दिसंबर को हुए मतदान में 91.06प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 884 में से 804 वैध वोट पड़े और 1 वोट तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया। इस चुनावी दंगल में कुल 66प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए पांच, संयुक्त सचिव के लिए पांच, महासचिव के लिए सात, कोषाध्यक्ष के लिए चार और कार्यकारिणी सदस्य के लिए चालीस उम्मीदवार शामिल थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read