*Images by IPRD, Jharkhand

झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन की सचिव ऋचा संचिता ने बताया कि इस साल दिनांक 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक जेसोवा द्वार मोरहाबादी मैदान में दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है | वे आज  आईएएस क्लब में प्रेस को संबोधित कर रही थी. इस अवसर पर दिवाली मेला 2018 का ब्राउसर भी रिलीज किया गया |

ऋचा संचिता ने कहा कि इस वर्ष दिवाली मेला का आयोजन 5 दिनों का होगा | जेसोवा द्वारा दिवाली मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है | इस बार मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों सहित देशभर के उद्यमी भाग लेंगे | उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में स्वदेशी कपड़े, जनजातीय भोजन और स्वदेशी कला जैसे कोहबर और सोहराई से संबंधित स्टॉल भी लोगों को आकर्षित करेंगे | झारखंड राज्य की कठपुतली की सबसे प्राचीन परंपरा चादर-बदोनी लोक कला का प्रदर्शन इस मेले में किया जाएगा |

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

संचिता ने कहा कि इस मेले में बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी एडवेंचर गेम्स की व्यवस्था की गई है. जिसके अंतर्गत कई साहसिक खेल शामिल होंगे. मेले में स्टॉल और मनोरंजन क्षेत्र के अलावा पूरे भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे झूमर, छउ और अन्य लोक नृत्य आयोजित किए जाएंगे | उन्होंने कहा कि आगंतुकों की सुविधा के लिए मेला परिसर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था भी की जा रही है | उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में 200 से भी अधिक स्टॉल की व्यवस्था की गई है |

इस अवसर पर जेसोवा के सदस्यों में मिली सरकार, कुमुद चौधरी, अनिता शर्मा, सरिता पाण्डेय, रंजना स्वरूप, प्रतिमा पोद्दार, मंजु प्रसाद, मीता चतुर्वेदी, मिनी सिंह, अनिता सिन्हा, मनु झा, श्वेता शुक्ला, स्टेफी टेरेसा मुर्मू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे |
 

must read