गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत के 49 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में झारखंड को फोकस राज्य के रूप में चुना गया है । इसका आयोजन मैनक्विंज पैलेस इनॉक्स, पणजी, गोवा में होने जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 68 से अधिक देशों के 212 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। 24 नवंबर 2018 को महोत्सव में झारखंड दिवस  के रूप में मनाया जाएगा। इस महोत्सव में झारखण्ड में निर्मित ए डेथ इन द गूंज, रांची डायरी, बेगम जान भी दूसरे फिल्मों के साथ दिखाई जायेंगी। इस महोत्सव में झारखंड दिवस के दिन झारखंडी कला संस्कृति दल के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी जिससे झारखंड की नृत्य और कला को देश और दुनिया के लोग जान सकेंगे। इस महोत्सव में पहली बार किसी राज्य को फोकस स्टेट के रूप में शामिल किया जा रहा है और यह सौभाग्य झारखंड को मिला है।

महोत्सव के दौरान झारखंड फ़िल्म नीति को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्टाल भी लगाया जा रहा है। इससे झारखंड में फ़िल्म उद्योग को काफी बढ़ावा मिल सकेगा।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read