Photo: IPRD

प्रगति मैदान में चल रहा 38वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला समापन के नजदीक है। मेले के अंतिम  दिनों में भारी मात्रा में लोग प्रगति मैदान  पहुंच और खरीदारी कर रहे हैं। मेले के अंतिम  दिन को ध्यान में रखते हुए बिक्रेता भी अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए विशेष छूट दे रहे है। झारखण्ड राज्य इस वर्ष मेले का फोकस राज्य है। जिसको ध्यान में रखते हुए पवेलियन में 24 से ज्यादा स्टाल लगाई गई है। झारखण्ड पवेलियन में भी अच्छी छूट दी रही है। जिसमे ज्वेलरी, खादी, झारक्राफ्ट, सजावट के सामान, अचार आदि पर अच्छी छूट उपलब्ध करायी जा रही है। पवेलियन में लगे माटी ग्राम स्टाल पर 50 % तक , लाह से बने बेंगल और अन्य सामानो पर कुसुम इम्पोरियम स्टाल पर 50 % तक, खादी और झारक्राफ्ट के उत्पादों पर 20 % तक और सिक्की से बने होम प्रोडक्ट पर 20 से 30 % एवं आचारों के स्टाल पर 20% तक की छूट उपलब्ध करायी गई है। 

पवेलियन में इस वर्ष लगाये गये स्टाल के सभी विक्रेता इस वर्ष के दर्शकों के प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं| उन्होंने कहा की इस वर्ष बिक्री भी काफी अच्छी हुई है एवं दर्शक हमारे सभी उत्पाद को पसंद कर रहे हैं| मेले के अंत नजदीक होने के कारण ग्राहकों के लिए भरी छुट भी दी जा रही है|  

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read