झारखण्ड में दूसरे चरण में ( भारत निर्वाचन आयोग का पांचवा चरण ) 5-कोडरमा, 8 –रांची, 11-खूंटी (एसटी) और 14- हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत दिनांक 15 अप्रैल को 19 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह इन चार लोकसभा सीटों के लिए अब तक कुल 64 नामांकन पत्र बिक चुके हैं और 20 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं. इन चार सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, जबकि 22 अप्रैल नाम वापस की अंतिम तिथि है. 6 मई को मतदान होगा. 

5- कोडरमा सीट के लिए 7 नामांकन पत्र भरे गए
5- कोडरमा सीट के लिए आज दिनांक 12 अप्रैल को 3 .नामांकन पत्र बिके जबकि 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह अबतक 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है और 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए चुके हैं.

8- रांची सीट के लिए आज बिके 6 नामांकन पत्र, 2 ने भरा पर्चा 
8- रांची सीट के लिए आज दिनांक 15 अप्रैल को 6.नामांकन पत्र बिके, जबकि 2 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह अबतक 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है और 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

11- खूंटी (एसटी) सीट के लिए 3 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
11- खूंटी सीट (एसटी) के लिए आज दिनांक 15 अप्रैल को 5 नामांकन पत्र बिके, जबकि 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह अबतक 15 .नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है और 4 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं.

14- हजारीबाग सीट के लिए बिके 5 नामांकन पत्र, 1 ने किया नामांकन
11- हजारीबाग सीट के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आज दिनांक 15 अप्रैल को 5 नामांकन पत्र बिके, जबकि 1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया.  श्री रामेश्वर राम (फारवर्ड ब्लॉक) .ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह अबतक 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है और 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

 

लोकसभा सीट

नामांकन पत्रों की बिक्री

दाखिल किए गए नामांकन पत्र

15 अप्रैल

कुल

15 अप्रैल

कुल

(5) कोडरमा

03 (तीन)

13 (तेरह )

07(सात)

08 (आठ)

(8) रांची

06 (छह)

22 (बाइस)

02(दो)

04 (चार)

(11) खूंटी (एसटी)

05 (तीन)

15 (पंद्रह )

03 (तीन)

04 (चार)

14- हजारीबाग

05 (पांच)

14 (चौदह )

01(एक)

04 (चार )

कुल

19( उन्नीस)

64 (चौंसठ)

13 (तेरह)

20 (बीस)

must read