झारखण्ड में तीसरे चरण में ( भारत निर्वाचन आयोग का छठा चरण ) 6- गिरिडीह, 7 –धनबाद, 9-जमशेदपुर औऱ और 10- सिंहभूम लोकसभा सीट (एसटी) के लिए आज दिनांक 23 अप्रैल 2019 को नामांकन दाखिल करने की प्रकिया समाप्त हो गई. अंतिम दिन 100 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह इन चार सीटों के लिए अंतिम रुप से कुल 202 नामांकन पत्र दाखिल गए हैं.  नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 24 अप्रैल को होगी, जबकि 26 अप्रैल नाम वापस की अंतिम तिथि है और 12 मई को मतदान होगा.

6- गिरिडीह सीट के लिए आज 29 नामांकन पत्र दाखिल
5- गिरिडीह सीट के लिए आज दिनांक 23 अप्रैल को 29 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.  इस तरह इस लोकसभा सीट के लिए अंतिम रुप से कुल 51 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

7- धनबाद सीट के लिए आज 34 नामांकन पत्र दाखिल
7- धनबाद सीट के लिए आज 34 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस सीट के लिए अंतिम रुप से कुल 69 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.
9- जमशेदपुर सीट के लिए आज अंतिम दिन 25 नामांकन पत्र दाखिल
10- जमशेदपुर सीट के लिए आज अंतिम दिन 25  नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह इस सीट के लिए अंतिम रुप से कुल 61 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

10- सिंहभूम सीट (एसटी) के लिए आज 12 नामांकन पत्र दाखिल
10- सिंहभूम सीट (एसटी) के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज 12 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस तरह इस सीट के लिए अंतिम रुप से कुल  21  नामांकन पत्र दाखिल किए  गए हैं.
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

 

लोकसभा सीट

दाखिल किए गए नामांकन पत्र

प्रत्याशियों की कुल संख्या

23 अप्रैल

कुल

 

6- गिरिडीह

29 (उनतीस)

51 (इक्वावन)

26 (छब्बीस)

7- धनबाद

34 (चौंतीस)

69 (उनहतर)

28 (अठाइस)

9- जमशेदपुर

25 (पच्चीस)

61 (इकसठ)

29 (उनतीस)

10- सिंहभूम (एसटी)

12 (बारह)

21(इक्कीस)

11 (ग्यारह)

कुल

100 (सौ)

202 (दो सौ दो)

94 (चौरान्बे)

must read