*IPRD, Jharkhand

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर राँची के दीनदयाल चौक पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शत शत नमन। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल  न केवल भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे बल्कि, विश्व मानव समुदाय के लिए प्रसिद्ध चिंतक, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे। उन्होंने समस्त मानव कल्याण का रास्ता बताया और समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को केन्द्र में रखकर योजना बनाने और लागू करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य सरकार उनके मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप सवा तीन करोड़ जनता की सेवा कर रही है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read