*Images by Ratan Lal

पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयोजन में आयोजित  जगन्नाथपुर रथमेला में जगनाथ मोहत्सव 2018 सांस्कृतिक कार्यक्रम  का विधिवत उद्घाटन शनिवार को मेला मे बने भव्य सांस्कृतिक मंच पर हुआ। 10 दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन और विशिष्ट अतिथि के रूप मे पद्मश्री मुकुंद नायक और विभाग के निदेशक अशोक कुमार के अलावे वरीय रंगकर्मी मधुमंसुरी हंसमुख, मेला समीती के सदश्य लाल प्रवीण नाथ शाहदेव, मेला सुरक्षा के अध्यक्ष चितरंजन शाहदेव और सचिव शिवेश सिंह, मनपूरन नायक, सुनील महतो और महावीर नायक उपस्थित थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और शॉल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर और नगाड़ा बजाकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम मे विभिन्न राज्यों से आए सांस्कृतिक दलों ने एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रस्तुति भी। इसकी सुरुवात पटना से आए संगीतम् ग्रुप के भोजपुरी पारंपरिक लोकनृत्य से हुआ। उसके बाद राँची के कुजुमन एवं ग्रुप ने मर्दानी झूमर की दमदार प्रस्तुति दी। अब बारी थी वेस्ट बंगाल से आए दल मोरोमिया के झूमर डांस की तो इस दल ने भी दर्शकों का मन मोहा। मेले मानभूम छऊ की प्रस्तुति हुई जिसे प्रस्तुत किया खरसांवा से आए दल नटराज कलाकेंद्र ने। समाप्ति पर विभाग के सचिव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से यहाँ की संस्कृति के सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान मिलेगी और कलाकारों को भी एक बड़ा मंच मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र देव सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजक भारतीय लोक कल्याण संस्थान और मंच संचालन राजश्री ने किया।

must read