<p>पश्चिम बंगाल के 20 में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को हो रहे पुनर्मतदान में हिंसा भड़क गई | कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है |  पश्‍चिम बंगाल के मालदा…

पश्चिम बंगाल के 20 में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को हो रहे पुनर्मतदान में हिंसा भड़क गई | कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है |  पश्‍चिम बंगाल के मालदा जिला में ऋतुवा इलाके में मतदान केंद्रों पर हिंसक भीड़ ने धावा बोल दिया और बैलेट बॉक्‍स उठाकर अपने साथ ले गए | बैलेट बॉक्‍स लेकर जा रहे लोगों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बंदूक की नोंक पर सैकड़ों की संख्‍या में पहुंची भीड़ बैलेट बॉक्‍स को हाथ में ले जाते दिखाई दे रही है | जानकारी के अनुसार पश्‍चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को हो रही वोटिंग ने हिंसक रूप ले लिया है. पश्‍चिम बंगाल के  उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में वोटिंग देर से शुरू होने पर भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ का हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा | वहीं मालदा जिले के ऋतुवा इलाके में मतदान केंद्र पर हिंसक भीड़ ने धावा बोल दिया और मतदान केंद्र पर रखे बैलेट बॉक्‍स उठा ले गए |


Photo by: Ratan Lal