<p>रांची चैप्टर ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में इ - वे बिल अंडर जीएसटी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन "तृष्णा" हरमू बाईपास रोड में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत…

रांची चैप्टर ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में इ - वे बिल अंडर जीएसटी विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन "तृष्णा" हरमू बाईपास रोड में किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुआ| चैप्टर के अध्यक्ष श्री विद्याधर प्रसाद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया | उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों यथा  गेल, भेल, ओएनजीसी, मेकन, सेल, एचईसी, डीवीसी एवं रिलायंस जिओ के  उपस्थित प्रतिभागियों का विशेष रुप से स्वागत करते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम के अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित श्री संजय कुमार सिंह ने विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों के सारे प्रश्नों का उत्तर दिया | श्री सिंह ने इ - वे बिल  के वैधानिक स्वरूप की विस्तृत चर्चा की एवं इस प्रक्रिया में होने वाले विभिन्न समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा की | श्री सिंह ने जीएसटी व्यवस्था में कॉस्ट एकाउंटेंट्स की पेशेवर के रूप में अहम् भूमिका के बारे में प्रतिभागियों को बताया| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी क्षेत्र के परिषद के सदस्य श्री उमर फारूक, रांची चैप्टर  के पूर्व अध्यक्ष श्री ए के साव, हजारीबाग चैप्टर अध्यक्ष श्री राधे श्याम सिन्हा, गेल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक वित्त श्री गौतम कोनेर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति  इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | धन्यवाद ज्ञापन चैप्टर के उपाध्यक्ष श्री अरुणजय कुमार सिंह ने किया |  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  चैप्टर के सचिव श्रीमती मीरा प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष श्री नवीन कुमार का अहम योगदान रहा | इस सेमिनार में रांची जिले के अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, कोडरमा, रामगढ़ एवं पटना के प्रतिभागियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की |