<p>हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के चानो की रहनेवाली आदिवासी महिला सिलविया कुजूर के फंसे होने का मामला सामने आया है.सिलविया 2015 में विदेशी धरती पर पैसे कमाने के इरादे से…

हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के चानो की रहनेवाली आदिवासी महिला सिलविया कुजूर के फंसे होने का मामला सामने आया है.सिलविया 2015 में विदेशी धरती पर पैसे कमाने के इरादे से सऊदी अरब के लोला शहर घरेलू कामकाज करने गयीं थी।कफिल(मालिक) ने उनका पासपोर्ट व बीजा रख लिया हैं और पिछले एक साल से बंधक बनाकर उनसे काम करवाया जा रहा हैं।विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की जाती हैं।इसे लेकर बेटी रिमा मारंडी,बेटा रामू मारंडी के साथ-साथ दमाद रमेश टूड्डू काफी परेशान हैं।


Photo by: Ratan Lal