<p>गुमला / लोहरदगा -- जानकारों ने सच ही कहा है की सच्ची खेल का जन्म गाँव से हुआ है सही मायने में खेल भवना गावँ में ही बसता ह । यह बात अंडर सब जूनियर नेशनल  14 फुटबाल चैंपियन लीग…

गुमला / लोहरदगा -- जानकारों ने सच ही कहा है की सच्ची खेल का जन्म गाँव से हुआ है सही मायने में खेल भवना गावँ में ही बसता ह । यह बात अंडर सब जूनियर नेशनल  14 फुटबाल चैंपियन लीग मैच में बिहार  और सिक्किम  टीम को हरा कर  प्रेम चंद्र उराव एवम सुबोध लकड़ा ने साबित कर दिया । दोनों खेल से जुड़े युवा छात्र का आज बिहार पटना सिटि मनोज कमेलिया स्टेडियम  से लौटने पर लोहरदगा स्टेशन में उनके परिजन और बिद्याल के शिक्षको ने माला फूल पहना कर स्वागत किया । दोनों खिलाड़ी संत स्ता निसलॉस उच्च विद्यालय कैमो पतराटोली  के अष्टम के छात्र है ।इस दौरान बिद्यालय के कोच ने बताया की दोनों बच्चे खेल के प्रति इनका प्रंसनीय लगाव है । झारखण्ड बनाम बिहार और झारखंड बनाम सिक्किम के बीच खेले गए रोमांचकारी मैच में 2--0 से बढ़त दिला कर बिजय दिलाने में सराहनीय भूमिका रही । ये दोनों छात्र आने वाले समय मे झारखंड प्रदेश का फ़ुटबॉल के क्षेत्र में नाम रोशन करेगे । बिदित हो की दोनों खिलाड़ी के पिता क्रमशः प्रेम चंद्र उरावँ और स्व लखना उरावाँ काफी गरीब किसान परिवार से है ।फिर भी इनके परिजनों ने खेल के क्षेत्र में बच्चो के मन मे हिम्मत बढ़ाने का सदैव काम किया । बिद्यालय में स्वागत के दौरान शोमा भगत ; प्रचार्य अलेक्सियूस डुगडुंग ; फादर रंजीत लकड़ा ; सर राजू बेनार्ड ; आनंद खालको ; संतोष कुमार कहन्ट सहित कई बिद्यालय के साथी शिक्षक और ग्रामीण परिजन मौजूद रहे ।


Photo by: Ratan Lal