<p>आज फ़ूड डे के उपलक्ष्य में जगन्नाथ पुर मंदिर के परिसर में, हिनू हनुमान मंदिर और बिग बाजार के सामने  सशक्त के बच्चों ने 200 गरीबों के बीच खाना का वितरण किया । ग़रीबो को पूरी सब्जी…

आज फ़ूड डे के उपलक्ष्य में जगन्नाथ पुर मंदिर के परिसर में, हिनू हनुमान मंदिर और बिग बाजार के सामने  सशक्त के बच्चों ने 200 गरीबों के बीच खाना का वितरण किया । ग़रीबो को पूरी सब्जी और जलेबी बाटा गया। सशक्त के बच्चों को फ़ूड डे के महत्व को भी बताया गया। खाना बर्बाद न करे क्योकि दुनिया  में 795 मिलियन लोग रोज़ भूखे सो जाते हैं । इस मौके पे सशक्त के सभी बच्चे सशक्त की संस्थापिका श्वेतिमा सहाय, रितिका कुमारी,  मिथिलेश कुमार , अर्चना कृष्णा,हर्षिता राजगढ़िया,श्रीति सागर, शालिनी कुमार , मुकेश कुमार, जॉली तिवारी और सशक्त के सभी सदस्य उपस्थित थे ।