<p>सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में आज स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 8 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में प्रेस वार्ता…

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में आज स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 8 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मिशन निदेशक श्री कृपाशंकर झा ने जानकारी दी कि झारखंड के बच्चों में कृमि संक्रमण के खतरे से निपटने हेतु  राज्य में 8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाकर कृमि मुक्त किया जाएगा। वहीं अनुपस्थिति या बीमारी के कारण जिन बच्चों को  8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नियंत्रण की दवाई नहीं खिलाई जा सकेगी, उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप दिवस पर कृमि मुक्त किया जाएगा। 


Photo by: IPRD