<p>मुख्यमंत्री रघुवर दास से बंगाली एसोसिएशन, झारखंड का प्रतिनिधिमंडल झारखंड मंत्रालय में मिलकर राँची में बन रहे रवीन्द्र भवन के लिए आभार प्रकट किया।</p> <p>प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री…

मुख्यमंत्री रघुवर दास से बंगाली एसोसिएशन, झारखंड का प्रतिनिधिमंडल झारखंड मंत्रालय में मिलकर राँची में बन रहे रवीन्द्र भवन के लिए आभार प्रकट किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य के जिन दस जिलों में बांग्ला भाषा को प्रथम भाषा की स्वीकृति दी गयी है। उन जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति और पाठ्य पुस्तक उपलब्ध होने से बहुत लाभ होगा। साथ ही बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर बांग्ला विभाग को स्वतंत्र विभाग घोषित करने, बांग्ला पुस्तक पूरे झारखंड में आपूर्ति करने, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर 23 जनवरी को अवकाश घोषित करने की मांग भी की गयी। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर नियमानुकूल व सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।


Photo by: IPRD, Jharkhand