*Representational image credit telegraphindia.com

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने 22-23 नवंबर को बासुकीनाथ बाजार में हुई आगजनी की घटना पर दुख जताया है। आगजनी के फलस्वरूप कई दुकानें और मकान वहां जल गये थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बासुकीनाथ एक पवित्र स्थान है। यहां बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आते हैं, अतः सुरक्षा की दृष्टि से यहां एक फायर स्टेशन बनाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री एस0के0जी0 रहाटे को निदेश दिया।

अग्निपीड़ितों को आपदा राहत के तहत उचित एवं पर्याप्त आर्थिक मदद प्राप्त हो,इस हेतु मुख्यालय स्तर से शीघ्र जांच  का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read