Image by Ratan Lal

राँची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राँची जिला बालक-बालिका खो- खो प्रतियोगिता का समापन लीची बागान, जगन्नाथपुर, धुर्वा,राँची के प्रांगण में हुआ।प्रतियोगिता में कुल बारह संस्था की बालक- बालिका टीम ने भाग लिया।पूरी प्रतियोगिता का मैच लीग पद्धति के आधार पर हुआ।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच के बालक वर्ग में डे बोर्डिंग् खो- खो प्रशिक्षण केन्द्र, सेक्टर-2,राँची को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में बिरसा मुंडा क्लब ,खूँटी रोड, राँची को 24--21अंकों से हराकर खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। डे बोर्डिंग् की ओर से कप्तान कौशल कुमार, उपकप्तान संजय कुमार, आकाश कुमार, रिशु कुमार एवं बिरसा मुंडा की ओर से सम्मी अन्सारी, श्रीकांत कुमारबबलू कच्छप का खेल प्रशंसनीय रहा।

तीसरे स्थान पर मेहंदी बागान, हटिया की टीम रही। मेहंदी बागान की ओर से दीपक कच्छप ,सुभाष गाँगुली, अनीस मिंज का खेल सहरानीय रहा।

बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र,राँची ने मेहंदी बागान, हटिया को संघर्षपूर्ण मैच में 19--13 अंकों से पराजित कर विजेता बना।

एन0वाई0सी0सी0की ओर से कप्तान महिमा कुमारी, उपकप्तान रश्मि कच्छप, खुशी कुमारी एवं हटिया की ओर से दीपा तिर्की, संगीता कच्छप, सरिता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।

तीसरे स्थान पर तक्षशिला योग प्रशिक्षण केन्द्र रहा। तक्षशिला की ओर से कप्तान रिया कुमारी , पूजा कुमारी ,दिव्या कुमारी का खेल अच्छा रहा।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राँची जिला खो-खो संघ की अध्यक्ष डॉ0अनुराधा बसु एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी  श्री राजकुमार चक्रवर्ती ने विजेता/उपविजेता खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया।पूरे प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन राँची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया।

पूरे प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक इस्तियाक अन्सारी, विवेक कुमार, अंकित कुमार, मुन्ना कुमार, रानी कुमारी, सुभाष गाँगुली ने अहम भूमिका निभाई।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read