जेजेएमपी एक उग्रवादी संगठन है । इस संगठन के दो सदस्यों को चतरा की पिपरवार पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। 

साल 2017 में राजधर साइडिंग में आगजनी की घटना में ये दोनों शामिल थे। टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह व पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी संगठन के दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियो में शंकर गुप्ता पिता खेदन साव और तबारक मियां पिता रफीक मियां दोनों बड़गांव थाना टंडवा के निवासी हैं। पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जेजेएमपी संगठन के लिए काम करते हैं।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read