*Vaccination drive at Bapu Vatika,Morahabadi Maidan Ranchi

टीकाकरण अभियान की फिर से नई शुरुआत की गई है। इसके तहत मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष काउंटर बनाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बताया कि यहां 6-10 बजे तक टीका लगाया जाएगा। कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीका यहां उपलब्ध रहेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने या नंबर बुकिंग कराने की कोई जरूरत नहीं है। यहां ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। हर आयु वर्ग के लोग यहां आकर टीका लगवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसे एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है। अगर यह सफल रहता है और लोगों को इससे सहूलियत होती है तो आने वाले दिनों में इसे रांची के अन्य जगहों में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि अभी बस ये शुरुआत है कितने दिनों तक चलेगा फिलहाल ये तय नहीं किया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read