झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 252 पदों के 17 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।JPSC जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा।

19 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 2,48,807 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए 3,93,323 ने आवेदन किया था। JPSC ने मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर इस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति और सुझाव लिए थे। आपत्ति और सुझाव के आधार पर JPSC ने संशोधित मॉडल आंसर पेपर जारी किया।

JPSC की ओर से 4 साल के परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। PT की ओर से जारी रिजल्ट में अनारक्षित वर्ग के 1897, अनुसूचित जनजाति के 1057, अनुसूचित जाति के 389, आर्थिक रूप से कमजोर 305, अति पिछड़ा वर्ग के 401 और पिछड़ा वर्ग के 244 अभ्यर्थियों को चयन अगले राउंड के लिए किया गया है।

must read