*Representational image credit & courtesy The News Hash Tag

रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है की तीर्थ यात्रियों के लिए रांची – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – रांची तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा |

ट्रेन संख्या 08611 रांची - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – रांची तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन दिनांक 12-12-2021 (रविवार) को 07:00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी | इस ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी, धनबाद , चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा एवं बक्सर स्टेशन पर यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने (entrain) के लिए ठहराव होगा | एवं दिनांक 14-12-2021 (मंगलवार) को 03:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पर आगमन होगा |

फिर यह ट्रेन दिनांक 15-12-2021 (बुधवार) को 23:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 16-12-2021 (गुरुवार) को 13:00 बजे हरिद्वार आगमन होगा तथा दिनांक 17-12-2021 (शुक्रवार) को हरिद्वार से 22:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं मथुरा आगमन 08:30 बजे होगा तथा पर्यटक ठहराव के पश्चात प्रस्थान 23:00 बजे होगा , फैज़ाबाद आगमन 11:20 बजे होगा तथा पर्यटक ठहराव के पश्चात प्रस्थान 19:05 बजे होगा | इस ट्रेन का पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, धनबाद एवं बोकारो स्टील सिटी में यात्रियों के उतारने (detrain) के लिए ठहराव दिया जाएगा एवं दिनांक 20-12-2021 (सोमवार) को 17:45 ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read