13वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के आज के दिन की शुरुआत,परिसर मे महात्मा गांधी के भजन, प्रभात फेरी, योग तथा श्रमदान के साथ वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री श्रीकांत निराला के पर्यवेक्षण मे हुई । 

श्री रवि कुमार मिश्रा, जिला युवा अधिकारी, धनबाद द्वारा जनजातीय युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वकांशी योजनाओं के बारे मे पावर प्वाइंट प्रेसन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई । इसके उपरांत प्रशिक्षक श्री सुवेंद्रु सिंहा द्वारा जनजातीय युवाओं को पी.एम.ए.वाई.-जी तथा भीमराव अम्बेडकर आवास योजना (झारखण्ड सरकार की बहुप्रतिष्ठित योजना) के बारे मे जानकारी दी गई ।

20 जनजातीय युवाओं ने देशभक्ति तथा राष्ट्र निर्माण पर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता का संचालन नेहरु युवा केंद्र संगठन की उप-निदेशक श्रीमती ललिता कुमारी द्वारा किया गया । 

सुश्री अंजलि कुमारी, श्री गौरव कुमार तथा सुश्री मोना प्रेरणा सूरिन, जिला युवा अधिकारी क्रमश: जमशेदपुर, बोकरो तथा गुमला जिलों ने भाषण प्रतियोगिता मे जज के रुप मे कार्यकिया । प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमश: रु.3000/-, रु.2000/-, रु.1000/- तथा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप मे रु.1000/- कार्यक्रम की समाप्ति पर दिनांक 24.12.2021 को प्रदान किए जाएगे ।

नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री विजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि जनजातीय युवाओं को दिनांक 20.12.2021 को सी.आर.पी.एफ. कैम्पस, सिम्बो, रांची का यात्रा भ्रमण कराया जाएगा जिसमे युवाओ को बचाव व सुरक्षा के विषय मे जानकारी देने के अतिरिक्त जनजातीय महिलाओ को आत्म सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी जाएगी ।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तथा ओडिशा के मलकानगिरि, कंधमाल तथा कालाहांडी जिलों से आए जनजातीय युवाओं द्वारा शाम को आयोजित रंगा-रग सांस्कृतिक कार्यक्रम से रीताश्री वैंक्वेट हाल का नजारा देखने लायक था ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read