रांची शहर के हटिया क्षेत्र स्थित सिंह मोड़ नाम से मशहूर चौक जिनके नाम पर है ऐसे परमानंद सिंह जी का 105 वर्ष की आयु में आज प्रातः 8:30 बजे "सिंह निवास" पर देहांत हो गया। 

परमानंद सिंह "सिंह जी" नाम से प्रसिद्ध थे! जिस समय हटिया क्षेत्र विकसित नहीं हुआ था उसी समय से "सिंह निवास" नाम से अपना आवास और सिंह जी नाम से चाय का दुकान चलाते थे इसी कारण इस जगह का नाम सिंह मोड़ हो गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------   
-----------------------------Advertisement------------------------------------   

must read