झारखंड में पहली बार आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में महेश भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और इम्तियाज अली समेत 20 लोगों को सम्मानित किया जायेगा. रविवार को रांची के खेलगांव में फिल्म फेस्ट के समापन समारोह में जाने-माने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट को माइलस्टोन ऑफ झारखंड फिल्म पॉलिसी का पुरस्कार दिया जायेगा |

प्रियंका चोपड़ा को श्रीदेवी एक्सलेंस अवॉर्ड और इम्तियाज अली को झारखंड रत्न ऑफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से सम्मानित किया जायेगा |  बिग बॉस-10 के घर में अपने प्रवास के दौरान अपनी नृत्य शैली से सलमान खान को भी प्रभावित करने वाली हरियाणा की सपना चौधरी को डॉ अशोक चोपड़ा अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा |

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read