गिरिडीह जिले में एक प्रेम कहानी की चर्चा जोरों पर है.चर्चा इसलिए हो रही है कि प्रेम कहानी की शुरुवात ही दिलचस्प तरीके से हुई है।बताया जा रहा है कि सड़क किनारे गोलगप्पे ( गुपचुप) के ठेले के पास लड़की गोलगप्पे खाने जाती थी और कब प्रेम हो गया पता नहीं चला। वह गोलगप्पा खाते-खाते ठेले वाले को अपना दिल दे बैठी। इसके बाद रोज-रोज गोलगप्पे खाने के बहाने मिलना-जुलना शुरू हुआ। प्रेम बढ़ता ही गया। अंत में दोनों ने वैलेंटाइन वीक में कुछ अलग करने का मन बनाया। और दोनों भाग निकले। लड़की के परिजनों ने गिरिडीह पुलिस के पास गोलगप्पा बिक्रेता की शिकायत की है। प्रेम में फंसाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। अब लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस गोलगप्पा बेचने वाले की तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि उनका प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमिका को लेकर प्रेमी वहां से भाग निकला। इस संबंध में युवती के परिजनों ने नगर थाने में आवेदन देकर युवती को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।बताया गया कि आरोपी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है, जबकि युवती भंडारीडीह मोहल्ले की रहने वाली है।

बताया गया कि उज्जैन का युवक झारखण्ड के गिरिडीह में जिले में गोलगप्पा बेचने आया था। वह किराये पर मकान लेकर काफी दिनों से रह रहा था। वह सड़क किनारे ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचने का काम करता था। इसी क्रम में दोनों को एक-दूसरे के नजदीक आए थे। बुधवार की शाम को युवती को यहां से भगाकर युवक लेकर गया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की और गोलगप्पा बिक्रेता के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की जा रही है। वैलेंटाइन वीक में दोनों की प्रेम कहानी गिरिडीह में चर्चा का विषय बन गया है |

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read