होलिका दहन हो चुका है lआज यानी कि 18 मार्च 2022 को रंग वाली होली पूरे देश में खेली जा रही है. लेकिन झारखंड में पूरी शांति है ।
सारे सरकारी ऑफ़िस बन्द है। लेकिन होली कल मनाया जाएगा।
रंगों में सराबोर होकर, एक-दूसरे को गले लगाकर लोग उल्लास से होली मनाएंगे।हेमंत सोरेन सरकार ने दो दिनो -18 -19मार्च -की छुट्टी घोषित की है।
रंग वाली होली चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है. यह दिन हिंदू धर्म और ज्योतिष में बहुत खास माना गया है!चुकी आज दोपहर तक पूर्णिमा था और कल रात 1 am को होलिका दहन मनाया गया, इसलिए झारखंड के पंडित लोग होली मनाने का दिन कल बताया।
इसलिए झारखंड में होली कल मनायी जाएगी।