*Representational image credit & courtesy jagran.com

किडनी का इलाज कराने दिल्ली गये लालू प्रसाद यादव अब एम्स में भर्ती नहीं होंगे, क्योंकि अस्पाताल प्रबंधन ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे की वजह तो अब तक सामने नहीं आयी है. आज दोपहर 3 बजे वो रांची आएंगे. जिसके बाद उन्हें सुबह में दोबारा ओपीडी में ले जाया जायेगा.

बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने कल उन्हें एम्स भेज दिया था. क्यों कि उनके ब्लड रिपोर्ट और हार्ट में गड़बड़ी के संकेत मिले थे जिसके बाद आनन-फानन में स्टेट मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और एम्स ले जाने का फैसला लिया गया.

डॉक्टरों की मानें तो लालू की किडनी की समस्या असंतुलित खानपान से हुई है. क्योंकि पिछले एक सप्ताह से उन्होंने नमक और चीनी का प्रयोग बढ़ा दिया था. वहीं तले-भूने खाद्य पदार्थ का भी ज्यादा सेवन किया था, जिससे क्रिटनीन बढ़ गया था. बता दें कि दिल्ली जाने के क्रम में लालू के साथ उनकी पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार, राजद नेता भोला यादव उनके साथ थे.

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read