झारखंड के लातेहार थाना क्षेत्र के पोचरा पंचायत के हेसलबार के कौआखाड़ गांव में आज दोपहर सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) उग्रवादियों के बीच आधे घंटे तक जमकर मुठभेड हुई।

इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए है। सुरक्षा बलों ने इनके शव बरामद कर लिए हैं। वहीं खूंटी में माओवादियों के एरिया कमांडर ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

लातेहार में हुए मुठभेड़ में मरने वाले उग्रवादियों की पुष्टि कर दी गई है। नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि TSPCके हथियार बंद उग्रवादी हेसलबार के इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। इसी सूचना पर झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और CRPF की संयुक्त टीम छापामारी करने कौआखांड़ पहुंची।

सुरक्षा बलों को आते हुए देखकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। आधे घंटे तक दोनों तरफ से करीब 200 राउंड गोलियां चलीं। इसमें 3 उग्रवादी ढेर हो गए।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read