*तसवीर दिखता स्वामी मुक्तरथ हाथ में माइक लिए योग की शिक्षा देते दिखे।

झारखंड की राजधानी राँची में आज रविवार से संकल्प वाटिका मोराबादी, में स्वामी मुक्तरथ के साथ योग विशेषज्ञ बिभिन्न प्रकार की समस्याओं/बीमारियों/मानसिक बीमारियों में दे रहे हैं योग के टिप्स। 

अब प्रत्येक रविवार को प्रातः 6 से 7 बजे तक मॉर्निंग वाकर्स को निःशुल्क रूप से योग की जानकारी मिलेगी और योग द्वारा रोग निवारण की विधि को बतलाया जाएगा।

स्वामी मुक्तरथ ने कहा कि भारत में यदि संकल्प के साथ एक वर्ष तक लोग योग को सही तरीके से करें तो हृदय रोग,मधुमेह तथा डिप्रेसन के रोगियों की संख्या आश्चर्यजनक रूप से घट जायेगी। आसन शरीर को निरोग रखता है,प्राणायाम दिल और दिमाग दोनों को तनावमुक्त करता है और शक्तिशाली बनाता है तथा ध्यान व्यक्ति को संतुलित और सात्विक बनाता है। 

कार्यक्रम में राँची विश्वविद्यालय के योग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मनीष कुमार और योग शिक्षक मनीष कुमार से बहुत से लोगों ने योग की बारीकियों को सीखा। आज के कार्यक्रम में दमा रोग को दूर भगाने वाले छियत्तर वर्षीय श्री जगदीश सिंह हठयोग की क्रियाओं को करके लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read