झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने कांके रोड स्थित नई पुलिस लाईन में सीमा सुरक्षा बल के जाँबाज टीम द्वारा मोटर साईकिलों पर हैरतअंगेज करतब प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। 

भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जाँबाज मोटर साईकिल सवार टीम ने आज राँची नई पुलिस लाईन काँके रोड, में अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को इस टीम के अदभुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू कराना एवं उनके मध्य देशप्रेम की भावना जगाना है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24

कार्यक्रम का प्रारंभ निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, टीम कप्तान द्वारा पोल राईडिंग द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने 16 फिट 5 इंच पोल पर खड़े होकर सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। इसके पश्चात मोटर साईकिल पर सवार जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें चलती मोटर साईकिल पर जवान द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप आदि ने उपस्थित दर्शकों के रोमांचित किया। माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनके टीम की मैदान में आकर सराहना की।

बता दें कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन् 2018 में इन जाँबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज करवाया था। इस टीम के प्रदर्शन को देखकर अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाए और जाँबाज मोटर साईकिल टीम के बहादुरी की भरपूर प्रशंसा की थी।

--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैड और जॉज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस श्री नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची श्री छवी रंजन, बीएसएफ आईजी श्री परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी श्री सी डी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खाँची, बीएसएफ कमांडेंट श्री मुकुन्द झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट श्री मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

must read