आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022) आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आयुष मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है। जिसके तहत प्रत्येक मंत्रालय को अभ्यास के लिए 21 जून से पहले की तारीख आवंटित करके सामान्य योग प्रोटोकॉल इस्पात मंत्रालय को 23 अप्रैल, 2022 आवंटित किया गया है।

राज्य मंत्री से प्राप्त निर्देश के अनुरूप कल शुक्रवार को झारखंड योग राज्य संघ की एक संबद्ध इकाई, सत्यानंद योग मिशन,रांची के अध्यक्ष स्वामी मुक्तरथ,जो सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री काँके के योगा थेरॉपिस्ट हैं। इनके द्वारा मेकॉन कम्पनी राँची में दिनाँक: 23अप्रैल,शनिवार को प्रातः7:30 से 8:30 बजे योग सत्र को आयोजित किया जाएगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read