मौसम विभाग के अनुसार, 11 से लेकर 13 मई तक क्लाउड बैंड के असर से देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला के अलावा रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग और गुमला में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र की ओर से 11 और 12 मई को बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी व मध्य भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है। केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान असानी 10 मई को शाम में बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश से आगे ओड़िशा के समुद्री तट के करीब पहुंचेगा, लेकिन तट के अंदर तक प्रवेश के बजाय बगल से आगे निकल जाएगा। इसके प्रभाव से क्लाउड बैंड बनेगा।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read