रिम्स के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नरस और नर्सिंग स्टूडेंट मौजूद है। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं साथ में राजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिस्टर आईबी रानी खलखो। खलको ने बताया कि देशभर में ए ग्रेड की नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर जाना जा रहा है पर झारखंड में अब तक इस तरह की कोई पहल नहीं की गई है।

 रिम्स में पहले कार्यरत कई नर से सेवानिवृत्त हो गई है उनके स्थान पर अब तक नर्सों की बहाली नहीं हुई है। आईबी रानी ने कहा कि नर्सें मरीजों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं आगे भी लगे रहेंगे। उन्होंने कहा की किसी एक का भी लाभ मरीजों को मिलना चाहिए। 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रिम्स के नर्सों की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में पहल कर रहा है साथ ही उन्हें हर जरूरी सुविधा भी उपलब्ध कराएगा इसके अलावा उन्होंने बताया कि रूस में नर्सों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही नर्सो की बहाल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी

must read