राँची रेल मंडल , रेल सुरक्षा बल रामगढ़ आउट पोस्ट के आरपीएफ उप निरीक्षक विजय कुमार यादव साथ मे हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार , कांस्टेबल रविकांत द्वारा कल दिनाँक 21.05.2022 को लगभग 08:00 बजे रामगढ़ कैंट स्टेशन चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 पर अकेला एक नाबालिग लड़का बैठा मिला। 

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो0 आकाश, उम्र लगभग 14 वर्ष, पिता- मो0 नसीम पता- मेसौल आज़ाद चौक, थाना- डुमरा ज़िला- सीतामढ़ी , बिहार होना बताया साथ ही साथ घर से भाग कर रामगढ आना बताया। घरवालों के नंबर मांगने पर उसकी अम्मी चुन्नी खातून के नंबर 9546792290 पर सम्पर्क करने पर उसकी अम्मी ने बताया कि ये हर माह घर से भाग जाता है इसे हम घर लेने नही आएंगे आप इसे चाइल्ड लाइन में दे दें । 

इसके उपरांत 1098 पर फोन कर चाइल्ड लाइन वालो से सम्पर्क किया गया । चाइल्ड लाइन बरकाकाना से मिस पूनम और राहुल आये । आरपीएफ द्वारा उस बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे चाइल्ड लाइन बरकाकाना को विधिवत सौंप दिया गया।

-----------------------------Advertisement------------------------------------ Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read