झारखंड की राजधानी रांची में आयकर विभाग बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है.ताबड़तोड़ एकसाथ छापेमारी के चलते रांची के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.

 प्रारंभिक सूचना के अनुसार चर्च कांप्लेक्स, कांके रोड, अपर बाजार समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रेमसंस ग्रुप के पुनीत पोद्दार के विभिन्न ठिकानों के साथ ही झारखंड के बड़े कपड़ा कारोबारियों में शुमार बाबूलाल प्रेम कुमार के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है.

सूचना के अनुसार कम से कम 12 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की जा रही है. अपर बाजार में छोटी बहू शो रूम में छापेमारी चल रही है. 

व्यवसायी नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रांची के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read