झारखंड में आजसू अब एनडीए में शामिल हो गया है।इस पार्टी ने साफ़ कहा है की आने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में ये दो विधायकों वाली आजसू एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

आजसू ने साफ कहा कि एनडीए फोल्डर में शामिल सभी दल अपने उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

दरअसल झारखंड में आजसू बीजेपी के साथ स्वाभाविक रूप से एनडीए् में शामिल है।हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आदित्य साहू के समर्थन में आजसू ने अपना वोट दिया था जिससे साफ हो गया था कि आजसू झारखंड में बीजेपी की स्वाभाविक सहयोगी पार्टी है और एनडीए में मजबूती के साथ कायम है. ‌

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence Hamin Kar Budget 2023-24
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read