*image credit IPRD, Jharkhand

भारत सरकार द्वारा झारखण्ड  राज्य को “दिशा” कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पाँच राज्यों में शामिल होने हेतु पुरस्कृत किया गया। आज नई दिल्ली मे आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया। 

केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की कार्यशैली एवं सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए दिशा कार्यक्रम में विशेष प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिशा पोर्टल एवं डैश्बॉर्ड का भी शुभारंभ किया गया।  राज्य सरकार की ओर से प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार ने इसे और बेहतर तरीक़े से क्रियान्वित करने हेतु सुझाव भी दिये। 

ज्ञात हो कि दिशा कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार की कुल 42 योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग की जाती है। जिसके अध्यक्ष माननीय सांसद एवं अन्य सदस्य माननीय विधायक व अन्य जन प्रतिनिधि होते हैं। 
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read