आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के द्वारा बेड़ो प्रखंड में आगामी 23 जून को होने वाले मांडर विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों के निमित्त मतदान केंद्रों एवं स्वीप कार्यक्रम का किया गया निरीक्षण ।

सर्वप्रथम वे प्रखंड मुख्यालय बेड़ो गए , जहां स्कूली बच्चों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए अनेक तरह की रंगोली और प्रखंड के दीवारों में बच्चों द्वारा चित्रकला बनायी गई थी जिसे देख श्री के० रवि कुमार ने बच्चों की काफ़ी प्रशंसा की और वहां उपस्थित बच्चों से बातचीत भी किया साथ ही प्रखंड परिसर में उन्होंने वृक्षारोपण किया। 

श्री के० रवि कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 230 ,231 एवं 232 राजकीय मध्य विद्यालय बेड़ों बालक , (कमरा संख्या 1 ,2 एवं 3) पहुंचे जहां पर बारी-बारी से सभी मतदान केंद्रों के ए एम एफ का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित बीएलओ सरस्वती देवी से मतदाता पर्ची वितरण एवं ए एस डी का रिपोर्ट और गरुड़ा ऐप के विषय में जानकारी ली। 

इसके बाद श्री के० रवि कुमार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम "स्वीप कार्निवाल" कार्यक्रम में शामिल हुए जहाँ पारंपरिक तरीक़े से उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेड़ो डॉ.प्रवीण कुमार के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर "मतदाता शपथ" सभी को दिलाया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि आगामी 23 जून को मतदान करें।

इसके उपरांत श्री के रवि कुमार बेड़ों से टेरो पंचायत गए जहां मतदान केंद्र संख्या 242, 243 244 राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय, टेरों के ए एम एफ का भी निरीक्षण किया ।इसी दौरान मौके पे उपस्थित ग्रामीणों से मतदाता जागरूकता हेतु श्री के० रवि कुमार के द्वारा चुनाव से संबंधित सवाल पूछें गाए जिसका जवाब ग्रामीणों ने सही सही दिया ।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेड़ों डॉ प्रवीण कुमार उपस्थित थे।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Jharkhand School of Exccellence 
--------------------------Advertisement--------------------------MGJSM Scholarship Scheme

must read