*Representational image
झारखंड में आज गुरुवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.अधिकारिक सोचना के अनुसार, 60.65 फीसदी वोटिंग हुई है.
अब मत गणना जून 26 को होगी।
डीसी छवि रंजन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी का आभार जताया है. इस चुनाव में करीब साढ़े तीन लाख मतदाताओं ने 14 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद कर दी है.
सब मिला के 433 बूथों पर सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक वोटिंग हुई. हालांकि, कई बूथों पर मतदाताओं के लाइन में लगे होने के कारण कुछ देर तक वोटिंग भी हुई. अब सबकी निगाहें 26 जून, 2022 को हुई काउंटिंग पर टिकी है.