आज दिनांक 29/06/2022 को रांची स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ रांची की मेरी सहेली टीम को एक यात्री ने अपनी गर्भवती पत्नी को हो रहे प्रसव पीड़ा की सूचना दी | 

व्यक्ति ने मेरी सहेली टीम को बताया की उनकी पत्नी प्लैटफ़ार्म संख्या 1A पर है और उन्हे तेज़ प्रसव पीड़ा हो रही है तथा चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है | त्वरित कारवाई करते हुये आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा ऑन ड्यूटि स्टेशन मास्टर तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (ए.सी.एम.एस), रांची को इसकी सूचना दी गयी |

खबर मिलते ही ए.सी.एम.एस, रांची अपनी मेडिकल टीम के साथ रांची स्टेशन पहुंचे तथा तुरंत उक्त गर्भवती महिला यात्री को रेलवे के मेडिकल टीम के साथ RIMS अस्पताल में भर्ती करने के लिए स्टेशन प्लैटफ़ार्म से एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया | प्रसव पीड़ा ज़्यादा होने के कारण गर्भवती महिला ने स्टेशन परिसर में खड़े एम्बुलेंस में ही मेडिकल तथा आरपीएफ रांची की मेरी सहेली टीम की मदद से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया | 

सुरक्षित प्रसव के पश्चात उक्त महिला एवं नवजात बच्ची को उनके परिवार के साथ आरपीएफ मेरी सहेली टीम की देख रेख में एम्बुलेंस द्वारा RIMS अस्पताल भेजा गया तथा महिला एवं नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया | जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच कर बताया कि मां और बच्ची दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं ।

-----------------------------Advertisement------------------------------------

must read