ये एक सच्चाई है।ये डाल्टनगंज में आयोजित अधिवक्ता परिषद की प्रदेश बैठक में लिया गया निर्णय है।

जमशेदपुर में दिनांक 13 एवं 14 अगस्त को अधिवक्ता परिषद, झारखंड प्रदेश का अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि समेत प्रदेश के पदाधिकारीगण शामिल रहेंगे। 

उपर्युक्त जानकारी झारखंड प्रदेश अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने डाल्टेनगंज में आयोजित प्रदेश इकाई की बैठक के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। पलामू,लातेहार, गढ़वा जिलों और बंशीधरनगर अनुमंडल में अगले सत्र (2024) तक के लिए साधारण व आजीवन सदस्यता प्रारम्भ की गई। 

इस हेतु राधा कृष्ण गुप्ता को प्रदेश व अन्य अधिवक्ताओं को विभिन्न जिलों व अनुमंडलों का सदस्यता प्रभारी बनाया गया एवं इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई। सदस्यता अभियान आगामी 10 अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है । बैठक में सदस्यता शुल्क सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार किया गया एवं यह बताया गया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी दिसंबर माह के 26, 27 एवं 28 तारीख को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश इकाई की बैठक में बिहार/ झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। 

उन्होंने सदस्यता अभियान एवं संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बैठक में यह बताया गया कि अधिवक्ता परिषद को पूरे वर्ष भर में हर इकाई स्तर पर कम से कम 6 कार्यक्रमों को अवश्य करना है, जिसमें विवेकानंद जयन्ती (युवा दिवस) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, अम्बेडकर जयन्ती , स्थापना दिवस,संविधान दिवस, अधिवक्ता दिवस जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे।

इस बैठक में बिहार/ झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश इकाई के संरक्षक-सह- झारखंड विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा व संतोष कुमार पांडेय, महामंत्री विजय नाथ कुंवर, मंत्री नीता कृष्णा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पाठक, महिला प्रभारी महामाया राय, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विभा बख्शी व प्रमोद कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।यह जानकारी प्रदेश मीडिया सह प्रमुख रीतेश कुमार बॉबी ने दी lये सूचना रीतेश कुमार बॉबी  प्रदेश मीडिया सह प्रमुख द्वारा जारी किया गया है।

-----------------------------Advertisement------------------------------------Abua Awas Yojna 

must read