राँची मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा हटिया रेलवे स्टेशन पर एक नए डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार का उद्घाटन किया है।

उद्घाटन शुक्रवार के दिन समपन हुवा।टावर कार के द्वारा विधुतीकृत रेलवे सेक्शनों पर ऊपरी उपस्कर (OHE) की मरम्मत, रखरखाव (मेंटेनेंस), निरीक्षण, पेट्रोलिंग आदि कार्य किया जाता है ।

यह उच्च गुणवत्ता वाला टावर कार सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इस टावर कार में 330 HP के दो इंजन, ट्रेक्शन अल्टरनेटर, पावर रेक्टिफायर, ट्रेक्शन मोटर, ऑग्ज़ीलियरी अल्टरनेटर,, मोटर स्विच एवं अन्य उपकरण लगे हैं । तथा इसकी लंबाई 22.92 मिटर है। चूंकि इस टावर कार में दो इंजन होते हैं, यदि एक इंजन खराब हो जाता है, तब भी टॉवर कार अस्थायी रूप से दूसरे इंजन के साथ चल सकती है।

इस आठ पहिये वाले टॉवर कार की गति चार पहिये वाले टावर कारों की गति से अधिक है। यह टावर कार अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है, ब्रेकडाउन साइट पर इस टावर कार की मदद से कम समय में पहुंचा जा सकता है | टावर कार की क्षमता चार पहिये वाले टावर से ढाई गुना अधिक है । तथा इस टावर कार की लिफ्टिंग प्लेटफॉर्म एरिया 8.55 वर्ग मीटर है जो पुराने टावर कार के लिफ्टिंग प्लेटफॉर्म एरिया (5.80 वर्ग मीटर) से ज्यादा है अतः अधिक कर्मचारी एक साथ काम कर सकते हैं।

इनके अलावा एक उच्च क्षमता वाला ध्वनि रहित जनरेटर सेट लगाया गया है, ऊपरी उपस्करों के निरीक्षण के लिए कैमरे, साथ ही ऊपरी उपस्करों के जांच एवं मरम्मत के लिए केबिन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए 02 केबिन एवं एक छोटी रसोई की भी व्यवस्था इस टावर कार में की गई है।

इस नए डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री सतीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) श्री ए आर दास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल,उपस्थित थे।
 

-----------------------------Advertisement------------------------------------ 
-----------------------------Advertisement------------------------------------ 

must read