*बाबा वैद्यनाथ मंदिर, देवघर में बाबा भोलेशंकर की पूरे विधि -विधान के साथ पूजा -अर्चना कर राज्य की उन्नति, अमन- चैन, सुख -शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन संग मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन के दो दिन पहले आज मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ शिव भगवान बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए वहाँ पहुँच गयें है।ओर पूजा की। राज्य के विकास की कामना की।

उधर प्रधान मंत्री मोदी 12 जुलाई को अपने ऐतिहासिक देवघर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी देवघर को एक साथ कई सौगात देने जा रहे हैं. उसी दिन पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा वो देवघर एम्स में नए बने 200 बेड के हॉस्पिटल वार्ड का भी उद्घाटन करेंगे. 

-----------------------------Advertisement------------------------------------

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.पूरे  देवघर में दिया जलेगी और ये पूरे ज़िले के अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों पूरी कर लिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार आम लोग भी तैयार हैं.

चुकी श्रावणी मेले की शुरुआत जुलाई 14 से हो रहा है, मुख्य मंत्री श्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन, प्रभारी मुख्य सचिव, अरुण कुमार सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा ओर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वहाँ पहुँच कर बाबा भोलेनाथ की पूजा की। फिर श्रावणी मेले की अनुमति दी।

 

हालाँकि ये सत्य है की राज्य में दो वर्षों के बाद श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है, मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुँच कर श्रावणी मेले के आयोजन के लिए पहली बार गम्भीर दिखाई दिए। 

must read