झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है आज के दिन सत्र में अनुपूरक बजट पेश होने है. लेकिन सदन के शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने सदन परिसर में हंगामा शुरू किया.
बीजेपी विधायकों ने राज्य को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस बीच विधायक नीरा यादव सिर पर टोकरी लेकर सब्जी वक्रेता के रूप में विधानसभा पहुंची.
उन्होंने अपने पीठ पर एक पुतला बांध रखा था सब्जी वक्रेता के रूप में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा झारखंड में साखा नई रे बाबा, अकाल आवी. मुख्यमंत्री तो सुतल हयं. इनके जगाब झारखंड के अकाल क्षेत्र घोषित करवाब. हमर मईंयां चिला थे…चुप रे बाबा. हम मड़ुआ रोटी के ले के आई ही…झारखंड में पानी नई पड़त है.
इस तरह नीरा यादव ने सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शित किया. सदन परिसर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायकों ने सुखाड़ और कांग्रेस के तीनोंविधायकों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भी जोरदार नारेबाजी की.