भारतीय सूचना सेवा के 1999 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री अखिल कुमार मिश्रा ने आज 01 अगस्त 2022 से पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।

एडीजी श्री मिश्रा केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भुवनेश्वर से स्थानांतरण उपरांत आए हैं। गौरतलब है कि 31 मार्च 2022 को पीआईबी तथा सीबीसी, रांची के पूर्व अपर महानिदेशक श्रीअरिमर्दन सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद रांची में पीआईबी एवं सीबीसी के ये दोनों पद रिक्त थे, और अतिरिक्त प्रभार में थे।

श्री मिश्रा ने आईआईएस अधिकारी के रूप मेें लगभग 23 वर्षों के अपने सेवाकाल में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाइयों जैसे आकाशवाणी, दूरदर्शन न्यूज़, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पत्र सूचना कार्यालय एवं फिल्म सेंसर बोर्ड में देश के विभिन्न स्थानों जैसे नई दिल्ली, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, कोहिमा, आदि स्थानों में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं।

एडीजी श्री मिश्रा अपने सेवाकाल में समय-समय पर सेवा से जुड़े जरूरी ट्रेनिंग कोर्स भी करते रहे हैं। जिसमें, क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सोशल मीडिया में कोर्स; अमेरिका के बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के गोल्डमैन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी से पब्लिक पॉलिसी में ट्रेनिंग, प्रमुख हैं।
 

 

must read