बीजेपी के 4 विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड विधानसभा से निलंबित बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जय प्रकाश भाई पटेल, रणधीर सिंह का निलंबन वापस हो गया है. दरअसल गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सदन में निलंबन वापसी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में निलंबन वापस लेने की घोषणा की.

मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग पर हंगामा कर रहे भाजपा के चार विधायकों को अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने अगले 4 अगस्त तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया था. निलंबित किये गये विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जेपी पटेल शामिल थे.इस दौरान स्पीकर ने भाजपा विधायकों को कहा था कि विरोध करिए, लेकिन आचरण ठीक रखिए. आसन आखिर कितना झुकेगा.

 

must read